1 कुरिन्थियों 14:17 - सरल हिन्दी बाइबल17 निःसंदेह तुमने तो सुंदर रीति से धन्यवाद प्रकट किया किंतु इससे उस व्यक्ति का कुछ भी भला नहीं हुआ. अध्याय देखेंपवित्र बाइबल17 अब देख तू तो चाहे भली-भाँति धन्यवाद दे रहा है किन्तु दूसरे व्यक्ति की तो उससे कोई आध्यात्मिक सुदृढ़ता नहीं होती। अध्याय देखेंHindi Holy Bible17 तू तो भली भांति से धन्यवाद करता है, परन्तु दूसरे की उन्नति नहीं होती। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)17 आपका धन्यवाद भले ही सुन्दर हो, किन्तु इससे दूसरे व्यक्ति का आध्यात्मिक निर्माण नहीं होता। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)17 तू तो भली भाँति धन्यवाद करता है, परन्तु दूसरे की उन्नति नहीं होती। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल17 तू तो भली-भाँति धन्यवाद करता है, परंतु उससे दूसरे की उन्नति नहीं होती। अध्याय देखें |
मैं चाहता तो हूं कि तुममें से हर एक को अन्य भाषाओं की क्षमता प्राप्त हो किंतु इसकी बजाय बेहतर यह होगा कि तुम्हें भविष्यवाणी की क्षमता प्राप्त हो; क्योंकि वह, जो भविष्यवाणी करता है, उस अन्य भाषा बोलनेवाले से, जो अनुवाद किए बिना अन्य भाषा में बातें करता है, बेहतर है क्योंकि अनुवाद किए जाने पर ही कलीसिया की उन्नति संभव हो सकती है.