जब इस्राएलियों ने मिस्रियों के विरुद्ध यहोवा के बड़े सामर्थ्य को देखा तो उन्होंने यहोवा का भय माना, और यहोवा पर तथा उसके दास मूसा पर विश्वास किया।
1 कुरिन्थियों 10:2 - नवीन हिंदी बाइबल और सब ने बादल में और समुद्र में मूसा का बपतिस्मा लिया। पवित्र बाइबल उन सब को बादल के नीचे, समुद्र के बीच मूसा के अनुयायियों के रूप में बपतिस्मा दिया गया था। Hindi Holy Bible और सब ने बादल में, और समुद्र में, मूसा का बपितिस्मा लिया। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) और इस प्रकार बादल और समुद्र का “बपतिस्मा’ ग्रहण कर सब-के-सब मूसा के सहभागी बने। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) और सब ने बादल में और समुद्र में, मूसा का बपतिस्मा लिया; सरल हिन्दी बाइबल उन सभी का मोशेह में, बादल में और समुद्र में बपतिस्मा हुआ. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और सब ने बादल में, और समुद्र में, मूसा का बपतिस्मा लिया। |
जब इस्राएलियों ने मिस्रियों के विरुद्ध यहोवा के बड़े सामर्थ्य को देखा तो उन्होंने यहोवा का भय माना, और यहोवा पर तथा उसके दास मूसा पर विश्वास किया।
क्या तुम नहीं जानते कि हम सब जिन्होंने मसीह यीशु में बपतिस्मा पाया है, उसकी मृत्यु में बपतिस्मा पाया है?