ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




व्यवस्थाविवरण 6:9 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

और इन्हें अपने-अपने घर के चौखट की बाजुओं और अपने फाटकों पर लिखना।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

अपने घरों के दरवाजों, खम्भों और फाटकों पर इसे लिखो।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

और इन्हें अपने अपने घर के चौखट की बाजुओं और अपने फाटकों पर लिखना॥

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

तू इन्‍हें अपने घर की चौखट के बाजुओं और नगर के प्रवेश-द्वारों पर लिखना।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

और इन्हें अपने अपने घर के चौखट की बाजुओं और अपने फाटकों पर लिखना।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

तुम उन्हें अपने घर की चौखटों पर और अपने द्वारों पर लिखोगे.

अध्याय देखें



व्यवस्थाविवरण 6:9
7 क्रॉस रेफरेंस  

तब वे उसके लहू में से कुछ लेकर जिन घरों में मेम्ने को खाएँगे उनके द्वार के दोनों ओर और चौखट के सिरे पर लगाएँ।


अब जाकर इसको उनके सामने पटिया पर खोद, और पुस्तक में लिख, कि वह भविष्य के लिये वरन् सदा के लिये साक्षी बनी रहे।


तूने अपनी निशानी अपने द्वार के किवाड़ और चौखट की आड़ ही में रखी; मुझे छोड़कर तू औरों को अपने आपको दिखाने के लिये चढ़ी, तूने अपनी खाट चौड़ी की और उनसे वाचा बाँध ली, तूने उनकी खाट को जहाँ देखा, पसन्द किया।


फिर यहोवा ने मुझसे कहा, “दर्शन की बातें लिख दे; वरन् पटियाओं पर साफ-साफ लिख दे कि दौड़ते हुए भी वे सहज से पढ़ी जाएँ।


इसलिए तुम मेरे ये वचन अपने-अपने मन और प्राण में धारण किए रहना, और चिन्ह के रूप में अपने हाथों पर बाँधना, और वे तुम्हारी आँखों के मध्य में टीके का काम दें।


और इन्हें अपने-अपने घर के चौखट के बाजुओं और अपने फाटकों के ऊपर लिखना;