Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




व्यवस्थाविवरण 6:9 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

9 तू इन्‍हें अपने घर की चौखट के बाजुओं और नगर के प्रवेश-द्वारों पर लिखना।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

9 अपने घरों के दरवाजों, खम्भों और फाटकों पर इसे लिखो।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

9 और इन्हें अपने अपने घर के चौखट की बाजुओं और अपने फाटकों पर लिखना॥

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

9 और इन्हें अपने अपने घर के चौखट की बाजुओं और अपने फाटकों पर लिखना।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

9 तुम उन्हें अपने घर की चौखटों पर और अपने द्वारों पर लिखोगे.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

9 और इन्हें अपने-अपने घर के चौखट की बाजुओं और अपने फाटकों पर लिखना।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




व्यवस्थाविवरण 6:9
7 क्रॉस रेफरेंस  

तत्‍पश्‍चात् वे उसका कुछ रक्‍त लेंगे और जिन घरों में वे उसे खाएंगे, उनके द्वार के दोनों बाजुओं और चौखट के सिरे पर उसे लगा देंगे।


अब जा, उनके सम्‍मुख एक पट्टी पर यह संदेश अंकित कर, एक पुस्‍तक में यह लिख, ताकि आनेवाली पीढ़ियों के लिए सदा-सर्वदा तक साक्षी बनी रहे।


द्वार पर और चौखट की आड़ में तूने देवता की आकृति बना रखी है। तू मुझे छोड़कर, दूसरों को अपना शरीर दिखाने के लिए सेज पर चढ़ी। तूने उसको चौड़ा किया, और उनके साथ अपने शरीर का सौदा किया। तूने उनकी सेजों को पसन्‍द किया, और उनकी नग्‍नता पर दृष्‍टि डाली।


प्रभु ने मुझे यह उत्तर दिया, ‘दर्शन को लिख, पट्टियों पर उसको स्‍पष्‍ट अंकित कर, ताकि दौड़नेवाला भी उसको सरलता से पढ़ सके।


‘अत: तुम मेरे इन शब्‍दों को अपने हृदय और प्राण में धारण करना! उन्‍हें चिह्‍न-स्‍वरूप अपने हाथ पर बांधना। वे तुम्‍हारी दोनों आंखों के मध्‍य शिरोबंद होंगे।


तुम उन्‍हें अपने घर की चौखट के बाजुओं और नगर के प्रवेश-द्वारों पर लिखना।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों