ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




व्यवस्थाविवरण 28:5 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

धन्य हो तेरी टोकरी और तेरा आटा गूँधने का पात्र।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

यहोवा तुम्हें अच्छे अन्न की फसल और बहुत अधिक भोजन पाने का आशीर्वाद देगा।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

धन्य हो तेरी टोकरी और तेरी कठौती।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

तेरी टोकरी और आटा गूंधने के पात्र पर आशिष होगी।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

धन्य हो तेरी टोकरी और तेरी कठौती।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

आशीषित रहेगी तुम्हारी टोकरी और तुम्हारा आटा गूंथने का कटोरा.

अध्याय देखें



व्यवस्थाविवरण 28:5
4 क्रॉस रेफरेंस  

श्रापित हो तेरी टोकरी और तेरा आटा गूँधने का पात्र।


धन्य हो तेरी सन्तान, और तेरी भूमि की उपज, और गाय और भेड़-बकरी आदि पशुओं के बच्चे। (लूका 1:42)


तू जो अपने परमेश्वर यहोवा की दी हुई आज्ञाओं और विधियों के मानने को उसकी न सुनेगा, इस कारण ये सब श्राप तुझ पर आ पड़ेंगे, और तेरे पीछे पड़े रहेंगे, और तुझको पकड़ेंगे, और अन्त में तू नष्ट हो जाएगा।


धन्य हो तू भीतर आते समय, और धन्य हो तू बाहर जाते समय।