ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




लैव्यव्यवस्था 8:19 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

तब वह बलि किया गया, और मूसा ने उसका लहू वेदी पर चारों ओर छिड़का। (इब्रा. 9:21)

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

तब मूसा ने मेढ़े को मारा। उसने वेदी के चारों ओर खून छिड़का।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

तब वह बलि किया गया, और मूसा ने उसका लोहू वेदी पर चारों ओर छिड़का।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

मूसा ने उसको बलि किया, और रक्‍त वेदी के चारों ओर छिड़क दिया।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

तब वह बलि किया गया, और मूसा ने उसका लहू वेदी पर चारों ओर छिड़का।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

फिर मूसा ने उसे बलि किया, और उसके लहू को वेदी पर चारों ओर छिड़का।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

मोशेह ने मेढ़े को बलि की, और इसके रक्त को वेदी के चारों ओर छिड़क दिया.

अध्याय देखें



लैव्यव्यवस्था 8:19
5 क्रॉस रेफरेंस  

तब उन्होंने बछड़े बलि किए, और याजकों ने उनका लहू लेकर वेदी पर छिड़क दिया; तब उन्होंने मेढ़े बलि किए, और उनका लहू भी वेदी पर छिड़क दिया, और भेड़ के बच्चे बलि किए, और उनका भी लहू वेदी पर छिड़क दिया।


और वह उसको यहोवा के आगे वेदी के उत्तरी ओर बलि करे; और हारून के पुत्र जो याजक हैं वे उसके लहू को वेदी के चारों ओर छिड़कें।


फिर वह होमबलि के मेढ़े को समीप ले गया, और हारून और उसके पुत्रों ने अपने-अपने हाथ मेढ़े के सिर पर रखे।


तब मेढ़ा टुकड़े-टुकड़े किया गया, और मूसा ने सिर और चर्बी समेत टुकड़ों को जलाया।


और इसी रीति से उसने तम्बू और सेवा के सारे सामान पर लहू छिड़का। (लैव्य. 8:15, लैव्य. 8:19)