Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




लैव्यव्यवस्था 8:19 - सरल हिन्दी बाइबल

19 मोशेह ने मेढ़े को बलि की, और इसके रक्त को वेदी के चारों ओर छिड़क दिया.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

19 तब मूसा ने मेढ़े को मारा। उसने वेदी के चारों ओर खून छिड़का।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

19 तब वह बलि किया गया, और मूसा ने उसका लोहू वेदी पर चारों ओर छिड़का।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

19 मूसा ने उसको बलि किया, और रक्‍त वेदी के चारों ओर छिड़क दिया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

19 तब वह बलि किया गया, और मूसा ने उसका लहू वेदी पर चारों ओर छिड़का।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

19 फिर मूसा ने उसे बलि किया, और उसके लहू को वेदी पर चारों ओर छिड़का।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




लैव्यव्यवस्था 8:19
5 क्रॉस रेफरेंस  

तब बछड़ों का वध किया गया और पुरोहितों ने उनका लहू वेदी पर छिड़का; उन्होंने मेढ़ों का भी वध किया और उनका लहू भी वेदी पर छिड़क दिया; उन्होंने मेमनों का भी वध किया और उनका लहू वेदी पर छिड़क दिया.


वह उसका वध याहवेह के सामने वेदी के उस ओर करे, जो उत्तरी दिशा की ओर है, और अहरोन के पुत्र, जो पुरोहित हैं, इसके रक्त को वेदी के चारों ओर छिड़क दें.


फिर मोशेह ने होमबलि के लिए तय मेढ़े को प्रस्तुत किया. अहरोन और उनके पुत्रों ने उस मेढ़े के सिर पर अपने हाथ रखे.


उन्होंने इस मेढ़े को टुकड़े किए और इसके सिर, टुकड़ों और ठोस चर्बी को जला दिया.


इसी प्रकार उन्होंने तंबू और सेवा के लिए इस्तेमाल किए सभी पात्रों पर भी लहू छिड़क दिया.


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों