ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




लूका 23:45 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

और सूर्य का उजियाला जाता रहा, और मन्दिर का परदा बीच से फट गया, (आमो. 8:9; इब्रा. 10:19)

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

सूरज भी नहीं चमक रहा था। उधर मन्दिर में परदा फट कर दो टुकड़े हो गया।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

और सूर्य का उजियाला जाता रहा, और मन्दिर का परदा बीच में फट गया।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

सूर्य का प्रकाश जाता रहा और मन्‍दिर का परदा बीच से फट कर दो टुकड़े हो गया।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

और सूर्य का उजियाला जाता रहा, और मन्दिर का परदा बीच से फट गया,

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

सूर्य का प्रकाश नहीं रहा, और मंदिर का परदा बीच में से फट गया।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

सूर्य अंधियारा हो गया, मंदिर का पर्दा फटकर दो भागों में बांट दिया गया.

अध्याय देखें



लूका 23:45
9 क्रॉस रेफरेंस  

फिर उसने बीचवाले पर्दे को नीले, बैंगनी और लाल रंग के सन के कपड़े का बनवाया, और उस पर करूब कढ़वाए।


तब, मन्दिर का परदा ऊपर से नीचे तक फटकर दो टुकड़े हो गया: और धरती डोल गई और चट्टानें फट गईं।


और मन्दिर का परदा ऊपर से नीचे तक फटकर दो टुकड़े हो गया।


वह आशा हमारे प्राण के लिये ऐसा लंगर है जो स्थिर और दृढ़ है, और परदे के भीतर तक पहुँचता है। (गिन. 23:19, 1 तीमु. 2:13)