लूका 13:9 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 अतः आगे को फले तो भला, नहीं तो उसे काट डालना।” पवित्र बाइबल फिर यदि यह अगले साल फल दे तो अच्छा है और यदि नहीं दे तो तू इसे काट सकता है।’” Hindi Holy Bible सो आगे को फले तो भला, नहीं तो उसे काट डालना। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) यदि यह आगे फल दे, तो अच्छा; यदि नहीं दे, तो इसे काट डालिएगा’।” पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) यदि आगे को फले तो भला, नहीं तो उसे काट डालना’।” नवीन हिंदी बाइबल और यदि अगले वर्ष यह फल दे तो ठीक है, नहीं तो इसे काट डालना।’ ” सरल हिन्दी बाइबल यदि अगले वर्ष यह फल लाए तो अच्छा है, नहीं तो इसे कटवा दीजिएगा.’ ” |
उसने उसको उत्तर दिया, कि हे स्वामी, इसे इस वर्ष तो और रहने दे; कि मैं इसके चारों ओर खोदकर खाद डालूँ।
जो डाली मुझ में है, और नहीं फलती, उसे वह काट डालता है, और जो फलती है, उसे वह छाँटता है ताकि और फले।
जिन्होंने प्रभु यीशु को और भविष्यद्वक्ताओं को भी मार डाला और हमको सताया, और परमेश्वर उनसे प्रसन्न नहीं; और वे सब मनुष्यों का विरोध करते हैं।
पर यदि वह झाड़ी और ऊँटकटारे उगाती है, तो निकम्मी और श्रापित होने पर है, और उसका अन्त जलाया जाना है। (यूह. 15:6)