Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




लूका 13:9 - नवीन हिंदी बाइबल

9 और यदि अगले वर्ष यह फल दे तो ठीक है, नहीं तो इसे काट डालना।’ ”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

9 फिर यदि यह अगले साल फल दे तो अच्छा है और यदि नहीं दे तो तू इसे काट सकता है।’”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

9 सो आगे को फले तो भला, नहीं तो उसे काट डालना।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

9 यदि यह आगे फल दे, तो अच्‍छा; यदि नहीं दे, तो इसे काट डालिएगा’।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

9 यदि आगे को फले तो भला, नहीं तो उसे काट डालना’।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

9 यदि अगले वर्ष यह फल लाए तो अच्छा है, नहीं तो इसे कटवा दीजिएगा.’ ”

अध्याय देखें प्रतिलिपि




लूका 13:9
10 क्रॉस रेफरेंस  

सब्त के दिन यीशु एक आराधनालय में उपदेश दे रहा था।


इस पर उसने उससे कहा, ‘स्वामी, इसे इस वर्ष भी रहने दे। मैं इसके चारों ओर खोदकर खाद डालूँगा,


प्रत्येक डाली जो मुझमें है और फल नहीं लाती, उसे वह काटता है, और प्रत्येक जो फल लाती है उसे वह छाँटता है, ताकि और अधिक फल लाए।


जिन्होंने प्रभु यीशु और भविष्यवक्‍ताओं को मार डाला और हमें भी सताया। वे परमेश्‍वर को प्रसन्‍न नहीं करते, और सब मनुष्यों के विरोधी हैं।


परंतु यदि वह भूमि काँटे और ऊँटकटारे उगाए, तो वह व्यर्थ है और शापित होने पर है, तथा उसका अंत जलाया जाना है।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों