रोमियों 4:8 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 धन्य है वह मनुष्य जिसे परमेश्वर पापी न ठहराए।” (भज. 32:2) पवित्र बाइबल धन्य है वह पुरुष जिसके पापों को परमेश्वर ने गिना नहीं हैं!” Hindi Holy Bible धन्य है वह मनुष्य जिसे परमेश्वर पापी न ठहराए। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) धन्य है वह मनुष्य, जिसके पाप का लेखा प्रभु नहीं रखता!” पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) धन्य है वह मनुष्य जिसे परमेश्वर पापी न ठहराए।” नवीन हिंदी बाइबल धन्य है वह मनुष्य जिसके पाप का लेखा प्रभु कभी नहीं लेगा। सरल हिन्दी बाइबल धन्य है वह व्यक्ति, जिसके पापों का हिसाब प्रभु कभी न लेंगे. |
क्या ही धन्य है वह मनुष्य जिसके अधर्म का यहोवा लेखा न ले, और जिसकी आत्मा में कपट न हो। (रोम. 4:8)
वह आप ही हमारे पापों को अपनी देह पर लिए हुए क्रूस पर चढ़ गया, जिससे हम पापों के लिये मर करके धार्मिकता के लिये जीवन बिताएँ। उसी के मार खाने से तुम चंगे हुए। (यशा. 53:4-5,12, गला. 3:13)
इसलिए कि मसीह ने भी, अर्थात् अधर्मियों के लिये धर्मी ने पापों के कारण एक बार दुःख उठाया, ताकि हमें परमेश्वर के पास पहुँचाए; वह शरीर के भाव से तो मारा गया, पर आत्मा के भाव से जिलाया गया।