योना 4:1 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 यह बात योना को बहुत ही बुरी लगी, और उसका क्रोध भड़का। पवित्र बाइबल योना इस बात पर प्रसन्न नहीं था कि परमेश्वर ने नगर को बचा लिया था। योना क्रोधित हुआ। Hindi Holy Bible यह बात योना को बहुत ही बुरी लगी, और उसका क्रोध भड़का। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) किन्तु योना को परमेश्वर का यह निर्णय बहुत बुरा लगा। वह प्रभु परमेश्वर से नाराज हो गया। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) यह बात योना को बहुत ही बुरी लगी, और उसका क्रोध भड़का। सरल हिन्दी बाइबल परंतु योनाह को परमेश्वर का यह निर्णय गलत लगा, और वह क्रोधित हुआ. |
परमेश्वर ने योना से कहा, “तेरा क्रोध, जो रेंड़ के पेड़ के कारण भड़का है, क्या वह उचित है?” उसने कहा, “हाँ, मेरा जो क्रोध भड़का है वह अच्छा ही है, वरन् क्रोध के मारे मरना भी अच्छा होता।”
क्या यह उचित नहीं कि मैं अपने माल से जो चाहूँ वैसा करूँ? क्या तू मेरे भले होने के कारण बुरी दृष्टि से देखता है?’
“यह सुनकर वह क्रोध से भर गया और भीतर जाना न चाहा: परन्तु उसका पिता बाहर आकर उसे मनाने लगा।
यह देखकर, वह फरीसी जिसने उसे बुलाया था, अपने मन में सोचने लगा, “यदि यह भविष्यद्वक्ता होता तो जान जाता, कि यह जो उसे छू रही है, वह कौन और कैसी स्त्री है? क्योंकि वह तो पापिन है।”
तब पौलुस और बरनबास ने निडर होकर कहा, “अवश्य था, कि परमेश्वर का वचन पहले तुम्हें सुनाया जाता; परन्तु जबकि तुम उसे दूर करते हो, और अपने को अनन्त जीवन के योग्य नहीं ठहराते, तो अब, हम अन्यजातियों की ओर फिरते हैं।