Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




योना 4:1 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

1 किन्‍तु योना को परमेश्‍वर का यह निर्णय बहुत बुरा लगा। वह प्रभु परमेश्‍वर से नाराज हो गया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

1 योना इस बात पर प्रसन्न नहीं था कि परमेश्वर ने नगर को बचा लिया था। योना क्रोधित हुआ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

1 यह बात योना को बहुत ही बुरी लगी, और उसका क्रोध भड़का।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

1 यह बात योना को बहुत ही बुरी लगी, और उसका क्रोध भड़का।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

1 परंतु योनाह को परमेश्वर का यह निर्णय गलत लगा, और वह क्रोधित हुआ.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

1 यह बात योना को बहुत ही बुरी लगी, और उसका क्रोध भड़का।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




योना 4:1
7 क्रॉस रेफरेंस  

प्रभु ने योना से कहा, ‘क्‍या तेरा यह क्रोध उचित है?’


तब परमेश्‍वर ने योना से पूछा, ‘क्‍या यह उचित है कि तू अंडी के पेड़ के कारण नाराज हो?’ योना ने उत्तर दिया, ‘मेरा क्रोध उचित है। इसलिए मैं नाराज हूं। मैं मर जाना चाहता हूं।’


जो मेरा है, क्‍या मैं अपनी इच्‍छा के अनुसार उस का उपयोग नहीं कर सकता? क्‍या मेरा उदार होना तुम्‍हारी आँखों में खटकता है?’


इस पर वह क्रुद्ध हो गया और उसने घर के भीतर जाना नहीं चाहा। तब उसका पिता उसे मनाने के लिए बाहर आया।


जिस फरीसी ने येशु को निमन्‍त्रण दिया था, उसने यह देख कर मन-ही-मन कहा, “यदि यह आदमी नबी होता, तो अवश्‍य जान जाता कि जो स्‍त्री इसे छू रही है, वह कौन और कैसी है−वह तो पापिनी है।”


पौलुस और बरनबास ने निडर हो कर कहा, “यह आवश्‍यक था कि पहले आप लोगों को परमेश्‍वर का वचन सुनाया जाता, परन्‍तु आप लोग इसे अस्‍वीकार करते हैं और अपने को शाश्‍वत जीवन के योग्‍य नहीं समझते। इसलिए हम अब गैर-यहूदियों के पास जाते हैं।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों