ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




यूहन्ना 19:22 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

पिलातुस ने उत्तर दिया, “मैंने जो लिख दिया, वह लिख दिया।”

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

पिलातुस ने उत्तर दिया, “मैंने जो लिख दिया, सो लिख दिया।”

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

पीलातुस ने उत्तर दिया, कि मैं ने जो लिख दिया, वह लिख दिया॥

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

पिलातुस ने उत्तर दिया, “मैंने जो लिख दिया, वह लिख दिया।”

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

पिलातुस ने उत्तर दिया, “मैं ने जो लिख दिया, वह लिख दिया।”

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

इस पर पिलातुस ने कहा, “जो मैंने लिख दिया, सो लिख दिया।”

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

पिलातॉस ने उत्तर दिया, “अब मैंने जो लिख दिया, वह लिख दिया.”

अध्याय देखें



यूहन्ना 19:22
6 क्रॉस रेफरेंस  

और सर्वशक्तिमान परमेश्वर उस पुरुष को तुम पर दयालु करेगा, जिससे कि वह तुम्हारे दूसरे भाई को और बिन्यामीन को भी आने दे: और यदि मैं निर्वंश हुआ तो होने दो।”


“तू जाकर शूशन के सब यहूदियों को इकट्ठा कर, और तुम सब मिलकर मेरे निमित्त उपवास करो, तीन दिन-रात न तो कुछ खाओ, और न कुछ पीओ। और मैं भी अपनी सहेलियों सहित उसी रीति उपवास करूँगी। और ऐसी ही दशा में मैं नियम के विरुद्ध राजा के पास भीतर जाऊँगी; और यदि नाश हो गई तो हो गई।”


तू जो समुद्र का महाशब्द, उसकी तरंगों का महाशब्द, और देश-देश के लोगों का कोलाहल शान्त करता है; (मत्ती 8:26, यशा. 17:12,13)


निश्चय मनुष्य की जलजलाहट तेरी स्तुति का कारण हो जाएगी, और जो जलजलाहट रह जाए, उसको तू रोकेगा।


जब उसने समुद्र की सीमा ठहराई, कि जल उसकी आज्ञा का उल्लंघन न कर सके, और जब वह पृथ्वी की नींव की डोरी लगाता था,


इससे पिलातुस ने उसे छोड़ देना चाहा, परन्तु यहूदियों ने चिल्ला चिल्लाकर कहा, “यदि तू इसको छोड़ देगा तो तू कैसर का मित्र नहीं; जो कोई अपने आपको राजा बनाता है वह कैसर का सामना करता है।”