यीशु ने उससे कहा, “मैं तुझ से सच कहता हूँ, कि आज ही रात को मुर्गे के बाँग देने से पहले, तू तीन बार मुझसे मुकर जाएगा।”
यूहन्ना 18:27 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 पतरस फिर इन्कार कर गया और तुरन्त मुर्गे ने बाँग दी। पवित्र बाइबल इस पर पतरस ने एक बार फिर इन्कार किया। और तभी मुर्गे ने बाँग दी। Hindi Holy Bible पतरस फिर इन्कार कर गया और तुरन्त मुर्ग ने बांग दी॥ पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) पतरस ने फिर अस्वीकार किया और उसी क्षण मुर्गे ने बाँग दी। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) पतरस फिर इन्कार कर गया, और तुरन्त मुर्ग़ ने बाँग दी। नवीन हिंदी बाइबल इस पर पतरस ने फिर से इनकार किया, और तुरंत मुरगे ने बाँग दी। सरल हिन्दी बाइबल पेतरॉस ने फिर अस्वीकार किया और तत्काल मुर्ग ने बांग दी. |
यीशु ने उससे कहा, “मैं तुझ से सच कहता हूँ, कि आज ही रात को मुर्गे के बाँग देने से पहले, तू तीन बार मुझसे मुकर जाएगा।”
यीशु ने उससे कहा, “मैं तुझ से सच कहता हूँ, कि आज ही इसी रात को मुर्गे के दो बार बाँग देने से पहले, तू तीन बार मुझसे मुकर जाएगा।”
वह मुकर गया, और कहा, “मैं तो नहीं जानता और नहीं समझता कि तू क्या कह रही है।” फिर वह बाहर डेवढ़ी में गया; और मुर्गे ने बाँग दी।
उसने कहा, “हे पतरस मैं तुझ से कहता हूँ, कि आज मुर्गा बाँग देगा जब तक तू तीन बार मेरा इन्कार न कर लेगा कि मैं उसे नहीं जानता।”
यीशु ने उत्तर दिया, “क्या तू मेरे लिये अपना प्राण देगा? मैं तुझ से सच-सच कहता हूँ कि मुर्गा बाँग न देगा जब तक तू तीन बार मेरा इन्कार न कर लेगा।