क्योंकि सचमुच इब्रानियों के देश से मुझे चुराकर लाया गया हैं, और यहाँ भी मैंने कोई ऐसा काम नहीं किया, जिसके कारण मैं इस कारागार में डाला जाऊँ।”
यिर्मयाह 37:16 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 यिर्मयाह उस तलघर में जिसमें कई एक कोठरियाँ थीं, रहने लगा। पवित्र बाइबल उन लोगों ने यिर्मयाह को योनातान के घर की एक कोठरी में रखा। वह कोठरी जमीन के नीचे कूप—गृह थी। यिर्मयाह उसमें लम्बे समय तक रहा। Hindi Holy Bible यिर्मयाह उस तलघर में जिस में कई एक कोठरियां थीं, रहने लगा। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) उस बन्दीगृह में अनेक काल-कोठरियां थीं। यिर्मयाह वहां बहुत दिन तक कैद रहे। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) यिर्मयाह उस तलघर में जिसमें कई एक कोठरियाँ थीं, रहने लगा। सरल हिन्दी बाइबल येरेमियाह को पातालगृह में बंदी बनाकर रखा गया था अर्थात् एक तलवार कक्ष में, येरेमियाह इस स्थान पर दीर्घ काल तक रहे. |
क्योंकि सचमुच इब्रानियों के देश से मुझे चुराकर लाया गया हैं, और यहाँ भी मैंने कोई ऐसा काम नहीं किया, जिसके कारण मैं इस कारागार में डाला जाऊँ।”
तब उन्होंने यिर्मयाह को लेकर राजपुत्र मल्किय्याह के उस गड्ढे में जो पहरे के आँगन में था, रस्सियों से उतारकर डाल दिया। और उस गड्ढे में पानी नहीं केवल दलदल था, और यिर्मयाह कीचड़ में धँस गया।
उन्होंने मुझे गड्ढे में डालकर मेरे जीवन का अन्त करने के लिये मेरे ऊपर पत्थर लुढ़काए हैं;