उसने उनको घर की छत पर चढ़ाकर सनई की लकड़ियों के नीचे छिपा दिया था जो उसने छत पर सजा कर रखी थी।
यहोशू 2:8 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 ये लेटने न पाए थे कि वह स्त्री छत पर इनके पास जाकर पवित्र बाइबल दोनों व्यक्ति रात में सोने की तैयारी में थे। किन्तु स्त्री छत पर गई और उसने उनसे बात की। Hindi Holy Bible और ये लेटने न पाए थे कि वह स्त्री छत पर इनके पास जा कर पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) गुप्तचरों के सोने के पूर्व राहाब उनके पास छत पर आई। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) ये लेटने न पाए थे कि वह स्त्री छत पर इनके पास जाकर सरल हिन्दी बाइबल इससे पहले कि वे सोने के लिए जाते, राहाब ने छत पर उनके पास आकर उनसे कहा, |
उसने उनको घर की छत पर चढ़ाकर सनई की लकड़ियों के नीचे छिपा दिया था जो उसने छत पर सजा कर रखी थी।
वे पुरुष तो यरदन का मार्ग ले उनकी खोज में घाट तक चले गए; और ज्यों ही उनको खोजनेवाले फाटक से निकले त्यों ही फाटक बन्द किया गया।
इन पुरुषों से कहने लगी, “मुझे तो निश्चय है कि यहोवा ने तुम लोगों को यह देश दिया है, और तुम्हारा भय हम लोगों के मन में समाया है, और इस देश के सब निवासी तुम्हारे कारण घबरा रहे हैं।
वह घर तो स्त्री पुरुषों से भरा हुआ था; पलिश्तियों के सब सरदार भी वहाँ थे, और छत पर कोई तीन हजार स्त्री और पुरुष थे, जो शिमशोन को तमाशा करते हुए देख रहे थे।