Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




यहोशू 2:8 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

8 गुप्‍तचरों के सोने के पूर्व राहाब उनके पास छत पर आई।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

8 दोनों व्यक्ति रात में सोने की तैयारी में थे। किन्तु स्त्री छत पर गई और उसने उनसे बात की।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

8 और ये लेटने न पाए थे कि वह स्त्री छत पर इनके पास जा कर

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

8 ये लेटने न पाए थे कि वह स्त्री छत पर इनके पास जाकर

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

8 इससे पहले कि वे सोने के लिए जाते, राहाब ने छत पर उनके पास आकर उनसे कहा,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

8 ये लेटने न पाए थे कि वह स्त्री छत पर इनके पास जाकर

अध्याय देखें प्रतिलिपि




यहोशू 2:8
4 क्रॉस रेफरेंस  

जब राजा के कर्मचारी नगर के बाहर निकल गए तब नगर का प्रवेश-द्वार बन्‍द कर दिया गया। उन्‍होंने यर्दन नदी के मार्ग पर, घाट तक गुप्‍तचरों की खोज-बीन की।


उसने उनसे कहा, ‘मैं जानती हूं कि प्रभु ने तुम्‍हें हमारा यह देश दे दिया है। हम-सब पर तुम्‍हारा डर छा गया है। इस देश के निवासी तुम्‍हारे विचारमात्र से आतंकित हो गए हैं;


(राहाब ने गुप्‍तचरों को घर की छत पर चढ़कर अलसी के डण्‍ठलों के भीतर छिपा दिया था। उसने अलसी के डण्‍ठल छत पर सुखाने के लिए फैलाकर रखे थे।)


भवन स्‍त्री-पुरुषों से भरा था। वहां सब पलिश्‍ती सामंत थे। जब शिमशोन उनका मनोरंजन कर रहा था तब भवन की छत से तीन हजार स्‍त्री-पुरुष उसे देख रहे थे।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों