मरकुस 1:29 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और वह तुरन्त आराधनालय में से निकलकर, याकूब और यूहन्ना के साथ शमौन और अन्द्रियास के घर आया। पवित्र बाइबल फिर वे आराधनालय से निकल कर याकूब और यूहन्ना के साथ सीधे शमौन और अन्द्रियास के घर पहुँचे। Hindi Holy Bible और वह तुरन्त आराधनालय में से निकलकर, याकूब और यूहन्ना के साथ शमौन और अन्द्रियास के घर आया। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) वे सभागृह से निकले और येशु याकूब और योहन के साथ सीधे सिमोन और अन्द्रेयास के घर गये। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) वह तुरन्त आराधनालय में से निकलकर, याकूब और यूहन्ना के साथ शमौन और अन्द्रियास के घर आया। नवीन हिंदी बाइबल आराधनालय से बाहर निकलते ही वह याकूब और यूहन्ना के साथ शमौन और अंद्रियास के घर गया। सरल हिन्दी बाइबल यहूदी सभागृह से निकलकर वे सीधे याकोब और योहन के साथ शिमओन तथा आन्द्रेयास के घर पर गए. |
यीशु ने उससे कहा, “लोमड़ियों के भट और आकाश के पक्षियों के बसेरे होते हैं, पर मनुष्य के पुत्र को सिर रखने की भी जगह नहीं।”