मरकुस 1:29 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)29 वह तुरन्त आराधनालय में से निकलकर, याकूब और यूहन्ना के साथ शमौन और अन्द्रियास के घर आया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल29 फिर वे आराधनालय से निकल कर याकूब और यूहन्ना के साथ सीधे शमौन और अन्द्रियास के घर पहुँचे। अध्याय देखेंHindi Holy Bible29 और वह तुरन्त आराधनालय में से निकलकर, याकूब और यूहन्ना के साथ शमौन और अन्द्रियास के घर आया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)29 वे सभागृह से निकले और येशु याकूब और योहन के साथ सीधे सिमोन और अन्द्रेयास के घर गये। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल29 आराधनालय से बाहर निकलते ही वह याकूब और यूहन्ना के साथ शमौन और अंद्रियास के घर गया। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल29 यहूदी सभागृह से निकलकर वे सीधे याकोब और योहन के साथ शिमओन तथा आन्द्रेयास के घर पर गए. अध्याय देखें |