ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




मत्ती 27:45 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

दोपहर से लेकर तीसरे पहर तक उस सारे देश में अंधेरा छाया रहा।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

फिर समूची धरती पर दोपहर से तीन बजे तक अन्धेरा छाया रहा।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

दोपहर से लेकर तीसरे पहर तक उस सारे देश में अन्धेरा छाया रहा।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

दोपहर से लेकर तीन बजे तक समस्‍त पृथ्‍वी पर अँधेरा छाया रहा।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

दोपहर से लेकर तीसरे पहर तक उस सारे देश में अन्धेरा छाया रहा।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

दिन के बारह बजे से लेकर तीन बजे तक सारे देश पर अंधकार छाया रहा।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

मध्याह्न से लेकर तीन बजे तक उस सारे प्रदेश पर अंधकार छाया रहा.

अध्याय देखें



मत्ती 27:45
9 क्रॉस रेफरेंस  

मैं आकाश को मानो शोक का काला कपड़ा पहनाता, और टाट को उनका ओढ़ना बना देता हूँ।”


परमेश्वर यहोवा की यह वाणी है, “उस समय मैं सूर्य को दोपहर के समय अस्त करूँगा, और इस देश को दिन दुपहरी अंधियारा कर दूँगा। (मत्ती 27:45, मर. 15:33, लूका 23:44, 45)


और एक पहर दिन चढ़ा था, जब उन्होंने उसको क्रूस पर चढ़ाया।


यह फसह की तैयारी का दिन था और छठे घंटे के लगभग था: तब उसने यहूदियों से कहा, “देखो, यही है, तुम्हारा राजा!”


पतरस और यूहन्ना तीसरे पहर प्रार्थना के समय मन्दिर में जा रहे थे।


चौथे स्वर्गदूत ने तुरही फूँकी, और सूर्य की एक तिहाई, और चाँद की एक तिहाई और तारों की एक तिहाई पर आपत्ति आई, यहाँ तक कि उनका एक तिहाई अंग अंधेरा हो गया और दिन की एक तिहाई में उजाला न रहा, और वैसे ही रात में भी। (यशा. 13:10, योए. 2:10)


उसने अथाह कुण्ड को खोला, और कुण्ड में से बड़ी भट्टी के समान धुआँ उठा, और कुण्ड के धुएँ से सूर्य और वायु अंधकारमय हो गए। (योए. 2:10, योए. 2:30)