ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




मत्ती 22:36 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

“हे गुरु, व्यवस्था में कौन सी आज्ञा बड़ी है?”

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

“गुरु, व्यवस्था में सबसे बड़ा आदेश कौन सा है?”

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

हे गुरू; व्यवस्था में कौन सी आज्ञा बड़ी है?

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

“गुरुवर! व्‍यवस्‍था-ग्रन्‍थ में सब से बड़ी आज्ञा कौन-सी है?”

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

“हे गुरु, व्यवस्था में कौन सी आज्ञा बड़ी है?”

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

“हे गुरु, व्यवस्था में कौन सी आज्ञा बड़ी है?”

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

“गुरुवर, व्यवस्था के अनुसार सबसे बड़ी आज्ञा कौन सी है?”

अध्याय देखें



मत्ती 22:36
8 क्रॉस रेफरेंस  

मैं तो उनके लिये अपनी व्यवस्था की लाखों बातें लिखकर दिए, परन्तु वे उन्हें पराया समझते हैं।


तो वह अपने पिता का आदर न करे, इस प्रकार तुम ने अपनी परम्परा के कारण परमेश्वर का वचन टाल दिया।


और उनमें से एक व्यवस्थापक ने परखने के लिये, उससे पूछा,


उसने उससे कहा, “तू परमेश्वर अपने प्रभु से अपने सारे मन और अपने सारे प्राण और अपनी सारी बुद्धि के साथ प्रेम रख।


“पर हे फरीसियों, तुम पर हाय! तुम पोदीने और सुदाब का, और सब भाँति के साग-पात का दसवाँ अंश देते हो, परन्तु न्याय को और परमेश्वर के प्रेम को टाल देते हो; चाहिए तो था कि इन्हें भी करते रहते और उन्हें भी न छोड़ते। (मत्ती 23:23, मीका 6:8, लैव्य. 27:30)