ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




मत्ती 20:27 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

और जो तुम में प्रधान होना चाहे वह तुम्हारा दास बने;

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

और तुम में से जो कोई पहला बनना चाहे, उसे तुम्हारा दास बनना होगा।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

और जो तुम में प्रधान होना चाहे वह तुम्हारा दास बने।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

और जो तुम में प्रधान होना चाहता है, वह तुम्‍हारा दास बने;

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

और जो तुम में प्रधान होना चाहे, वह तुम्हारा दास बने;

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

और जो कोई तुममें प्रथम होना चाहे, उसे तुम्हारा दास बनना होगा;

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

तथा तुममें जो कोई श्रेष्ठ होना चाहता है, वह तुम्हारा दास हो.

अध्याय देखें



मत्ती 20:27
12 क्रॉस रेफरेंस  

जो कोई अपने आपको इस बालक के समान छोटा करेगा, वह स्वर्ग के राज्य में बड़ा होगा।


परन्तु तुम में ऐसा न होगा; परन्तु जो कोई तुम में बड़ा होना चाहे, वह तुम्हारा सेवक बने;


जैसे कि मनुष्य का पुत्र, वह इसलिए नहीं आया कि अपनी सेवा करवाए, परन्तु इसलिए आया कि सेवा करे और बहुतों के छुटकारे के लिये अपने प्राण दे।”


परन्तु तुम ऐसे न होना; वरन् जो तुम में बड़ा है, वह छोटे के समान और जो प्रधान है, वह सेवक के समान बने।


मैं यूनानियों और अन्यभाषियों का, और बुद्धिमानों और निर्बुद्धियों का कर्जदार हूँ।


मैं तो समझता हूँ, कि मैं किसी बात में बड़े से बड़े प्रेरितों से कम नहीं हूँ।


मैं तुम्हारी आत्माओं के लिये बहुत आनन्द से खर्च करूँगा, वरन् आप भी खर्च हो जाऊँगा क्या जितना बढ़कर मैं तुम से प्रेम रखता हूँ, उतना ही घटकर तुम मुझसे प्रेम रखोगे?


क्योंकि हम अपने को नहीं, परन्तु मसीह यीशु को प्रचार करते हैं, कि वह प्रभु है; और उसके विषय में यह कहते हैं, कि हम यीशु के कारण तुम्हारे सेवक हैं।