ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




भजन संहिता 92:8 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

परन्तु हे यहोवा, तू सदा विराजमान रहेगा।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

किन्तु हे यहोवा, अनन्त काल तक तेरा आदर रहेगा।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

परन्तु हे यहोवा, तू सदा विराजमान रहेगा।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

किन्‍तु प्रभु, तू युग-युगान्‍त उन्नत है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

परन्तु हे यहोवा, तू सदा विराजमान रहेगा।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

परंतु हे यहोवा, तू सदा ऊँचे पर विराजमान रहेगा।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

किंतु, याहवेह, आप सदा-सर्वदा सर्वोच्च ही हैं.

अध्याय देखें



भजन संहिता 92:8
13 क्रॉस रेफरेंस  

परन्तु जो मुड़कर टेढ़े मार्गों में चलते हैं, उनको यहोवा अनर्थकारियों के संग निकाल देगा! इस्राएल को शान्ति मिले! (नीति. 2:15)


क्योंकि वे घास के समान झट कट जाएँगे, और हरी घास के समान मुर्झा जाएँगे।


मेरे द्रोही दिन भर मुझे निगलना चाहते हैं, क्योंकि जो लोग अभिमान करके मुझसे लड़ते हैं वे बहुत हैं।


जब तक कि मैंने परमेश्वर के पवित्रस्थान में जाकर उन लोगों के परिणाम को न सोचा।


निश्चय तू उन्हें फिसलनेवाले स्थानों में रखता है; और गिराकर सत्यानाश कर देता है।


जिससे ये जानें कि केवल तू जिसका नाम यहोवा है, सारी पृथ्वी के ऊपर परमप्रधान है।


महासागर के शब्द से, और समुद्र की महातरंगों से, विराजमान यहोवा अधिक महान है।


अब मैंने जान लिया है कि यहोवा सब देवताओं से बड़ा है; वरन् उस विषय में भी जिसमें उन्होंने इस्राएलियों के साथ अहंकारपूर्ण व्यवहार किया था।”


यदि तू किसी प्रान्त में निर्धनों पर अंधेर और न्याय और धर्म को बिगड़ता देखे, तो इससे चकित न होना; क्योंकि एक अधिकारी से बड़ा दूसरा रहता है जिसे इन बातों की सुधि रहती है, और उनसे भी और अधिक बड़े रहते हैं।


उस समय हेरोदेस राजा ने कलीसिया के कई एक व्यक्तियों को दुःख देने के लिये उन पर हाथ डाले।