धन्यवाद के बलिदान का चढ़ानेवाला मेरी महिमा करता है; और जो अपना चरित्र उत्तम रखता है उसको मैं परमेश्वर का उद्धार दिखाऊँगा!” (इब्रा. 13:15)
भजन संहिता 85:7 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 हे यहोवा अपनी करुणा हमें दिखा, और तू हमारा उद्धार कर। पवित्र बाइबल हे यहोवा, तू हमें दिखा दे कि तू हमसे प्रेम करता है। हमारी रक्षा कर। Hindi Holy Bible हे यहोवा अपनी करूणा हमें दिखा, और तू हमारा उद्धार कर॥ पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) हे प्रभु, हमें अपनी करुणा के दर्शन करा; अपना उद्धार हमें प्रदान कर। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) हे यहोवा, अपनी करुणा हमें दिखा, और तू हमारा उद्धार कर। नवीन हिंदी बाइबल हे यहोवा, अपनी करुणा हमें दिखा, और अपना उद्धार हमें प्रदान कर। सरल हिन्दी बाइबल याहवेह, हम पर अपना करुणा-प्रेम प्रदर्शित कीजिए, और हमें अपना उद्धार प्रदान कीजिए. |
धन्यवाद के बलिदान का चढ़ानेवाला मेरी महिमा करता है; और जो अपना चरित्र उत्तम रखता है उसको मैं परमेश्वर का उद्धार दिखाऊँगा!” (इब्रा. 13:15)
“यहोवा यह कहता है, यह स्थान जिसके विषय तुम लोग कहते हो ‘यह तो उजाड़ हो गया है, इसमें न तो मनुष्य रह गया है और न पशु,’ अर्थात् यहूदा देश के नगर और यरूशलेम की सड़कें जो ऐसी सुनसान पड़ी हैं कि उनमें न तो कोई मनुष्य रहता है और न कोई पशु,
इन्हीं में हर्ष और आनन्द का शब्द, दुल्हे-दुल्हन का शब्द, और इस बात के कहनेवालों का शब्द फिर सुनाई पड़ेगा: ‘सेनाओं के यहोवा का धन्यवाद करो, क्योंकि यहोवा भला है, और उसकी करुणा सदा की है!’ और यहोवा के भवन में धन्यवाद-बलि लानेवालों का भी शब्द सुनाई देगा; क्योंकि मैं इस देश की दशा पहले के समान ज्यों की त्यों कर दूँगा, यहोवा का यही वचन है।
मैं तुम पर दया करूँगा, कि वह भी तुम पर दया करके तुम को तुम्हारी भूमि पर फिर से बसा देगा।