भजन संहिता 85:6 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20196 क्या तू हमको फिर न जिलाएगा, कि तेरी प्रजा तुझ में आनन्द करे? अध्याय देखेंपवित्र बाइबल6 कृपा करके हमको फिर जिला दे! अपने भक्तों को तू प्रसन्न कर दे। अध्याय देखेंHindi Holy Bible6 क्या तू हम को फिर न जिलाएगा, कि तेरी प्रजा तुझ में आनन्द करे? अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)6 क्या तू हमें पुनर्जीवित नहीं करेगा जिससे तेरी प्रजा तुझ में आनन्दित हो? अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)6 क्या तू हम को फिर न जिलाएगा, कि तेरी प्रजा तुझ में आनन्द करे? अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल6 क्या तू हमें फिर न जिलाएगा कि तेरी प्रजा तुझमें आनंदित हो? अध्याय देखें |
इन्हीं में हर्ष और आनन्द का शब्द, दुल्हे-दुल्हन का शब्द, और इस बात के कहनेवालों का शब्द फिर सुनाई पड़ेगा: ‘सेनाओं के यहोवा का धन्यवाद करो, क्योंकि यहोवा भला है, और उसकी करुणा सदा की है!’ और यहोवा के भवन में धन्यवाद-बलि लानेवालों का भी शब्द सुनाई देगा; क्योंकि मैं इस देश की दशा पहले के समान ज्यों की त्यों कर दूँगा, यहोवा का यही वचन है।