हे यहोवा, मैं तुझी को पुकारूँगा; हे मेरी चट्टान, मेरी पुकार अनसुनी न कर, ऐसा न हो कि तेरे चुप रहने से मैं कब्र में पड़े हुओं के समान हो जाऊँ जो पाताल में चले जाते हैं।
भजन संहिता 83:1 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 हे परमेश्वर मौन न रह; हे परमेश्वर चुप न रह, और न शान्त रह! पवित्र बाइबल हे परमेश्वर, तू मौन मत रह! अपने कानों को बंद मत कर! हे परमेश्वर, कृपा करके कुछ बोल। Hindi Holy Bible हे परमेश्वर मौन न रह; हे ईश्वर चुप न रह, और न शांत रह! पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) हे परमेश्वर, अपने को शांत न रख, तू चुप न रह, हे परमेश्वर, तू निश्चल न बैठ। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) हे परमेश्वर, मौन न रह; हे परमेश्वर, चुप न रह, और न शान्त रह! नवीन हिंदी बाइबल हे परमेश्वर, मौन न रह! हे परमेश्वर, चुप न रह, और शांत न बैठ! सरल हिन्दी बाइबल परमेश्वर, शांत न रहिए; न हमारी उपेक्षा कीजिए, और न निष्क्रिय बैठिए, परमेश्वर, |
हे यहोवा, मैं तुझी को पुकारूँगा; हे मेरी चट्टान, मेरी पुकार अनसुनी न कर, ऐसा न हो कि तेरे चुप रहने से मैं कब्र में पड़े हुओं के समान हो जाऊँ जो पाताल में चले जाते हैं।
सर्वशक्तिमान परमेश्वर यहोवा ने कहा है, और उदयाचल से लेकर अस्ताचल तक पृथ्वी के लोगों को बुलाया है।
हमारा परमेश्वर आएगा और चुपचाप न रहेगा, आग उसके आगे-आगे भस्म करती जाएगी; और उसके चारों ओर बड़ी आँधी चलेगी।
बहुत काल से तो मैं चुप रहा और मौन साधे अपने को रोकता रहा; परन्तु अब जच्चा के समान चिल्लाऊँगा मैं हाँफ-हाँफकर साँस भरूँगा।