ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




भजन संहिता 82:4 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

कंगाल और निर्धन को बचा लो; दुष्टों के हाथ से उन्हें छुड़ाओ।”

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

दीन और असहाय जन की रक्षा कर। दुष्टों के चंगुल से उनको बचा ले।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

कंगाल और निर्धन को बचा लो; दुष्टों के हाथ से उन्हें छुड़ाओ॥

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

असहाय और दरिद्र को मुक्‍त करो, दुर्जन के हाथ से उन्‍हें छुड़ाओ।’

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

कंगाल और निर्धन को बचा लो; दुष्‍टों के हाथ से उन्हें छुड़ाओ।”

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

कंगालों और निर्धनों को बचाओ; उन्हें दुष्‍टों के हाथों से छुड़ाओ।”

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

दुर्बल एवं दीनों को छुड़ा लो; दुष्ट के फंदे से उन्हें बचा लो.

अध्याय देखें



भजन संहिता 82:4
8 क्रॉस रेफरेंस  

क्योंकि मैं दुहाई देनेवाले दीन जन को, और असहाय अनाथ को भी छुड़ाता था।


हे यहोवा, मुझे निश्चय है कि तू दीन जन का और दरिद्रों का न्याय चुकाएगा।


यहोवा यह कहता है, न्याय और धार्मिकता के काम करो; और लुटे हुए को अंधेर करनेवाले के हाथ से छुड़ाओ। और परदेशी, अनाथ और विधवा पर अंधेर व उपद्रव मत करो, न इस स्थान में निर्दोषों का लहू बहाओ।