ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




भजन संहिता 59:17 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

हे मेरे बल, मैं तेरा भजन गाऊँगा, क्योंकि हे परमेश्वर, तू मेरा ऊँचा गढ़ और मेरा करुणामय परमेश्वर है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

मैं अपने गीतों को तेरी प्रशंसा में गाऊँगा क्योंकि पर्वतों के ऊपर मेरा शरणस्थल है। तू परमेश्वर है, जो मुझको प्रेम करता है!

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

हे मेरे बल, मैं तेरा भजन गाऊंगा, क्योंकि हे परमेश्वर, तू मेरा ऊंचा गढ़ और मेरा करूणामय परमेश्वर है॥

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

हे मेरे बल, मैं तेरी स्‍तुति गाऊंगा; क्‍योंकि, परमेश्‍वर, तू मेरा सुदृढ़ गढ़ है; परमेश्‍वर, तू मुझ पर करुणा करता है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

हे मेरे बल, मैं तेरा भजन गाऊँगा, क्योंकि हे परमेश्‍वर, तू मेरा ऊँचा गढ़ और मेरा करुणामय परमेश्‍वर है।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

हे मेरे बल, मैं तेरा भजन गाऊँगा, क्योंकि हे परमेश्‍वर, तू मेरा ऊँचा गढ़ और मेरा करुणामय परमेश्‍वर है।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

मेरा बल, मैं आपका गुणगान करता हूं; परमेश्वर, आप मेरे आश्रय-स्थल हैं, आप ही करुणा-प्रेममय मेरे परमेश्वर हैं.

अध्याय देखें



भजन संहिता 59:17
7 क्रॉस रेफरेंस  

हे यहोवा, हे मेरे बल, मैं तुझ से प्रेम करता हूँ।


परमेश्वर हमारा शरणस्थान और बल है, संकट में अति सहज से मिलनेवाला सहायक।


इस कारण हमको कोई भय नहीं चाहे पृथ्वी उलट जाए, और पहाड़ समुद्र के बीच में डाल दिए जाएँ;


क्योंकि तेरी करुणा स्वर्ग तक बड़ी है, और तेरी सच्चाई आकाशमण्डल तक पहुँचती है।


हे परमेश्वर, तू स्वर्ग के ऊपर अति महान है! तेरी महिमा सारी पृथ्वी के ऊपर फैल जाए!


गीत गाओ, डफ और मधुर बजनेवाली वीणा और सारंगी को ले आओ।