ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




भजन संहिता 25:8 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

यहोवा भला और सीधा है; इसलिए वह पापियों को अपना मार्ग दिखलाएगा।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

यहोवा सचमुच उत्तम है, वह पापियों को जीवन का नेक राह सिखाता है।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

यहोवा भला और सीधा है; इसलिये वह पापियों को अपना मार्ग दिखलाएगा।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

प्रभु भला और सत्‍यनिष्‍ठ है; अत: वह पापियों को अपना मार्ग बताता है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

यहोवा भला और सीधा है; इसलिये वह पापियों को अपना मार्ग दिखलाएगा।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

यहोवा भला और खरा है, इसलिए वह पापियों को अपना मार्ग दिखाएगा।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

याहवेह भले एवं सत्य हैं, तब वह पापियों को अपनी नीतियों की शिक्षा देते हैं.

अध्याय देखें



भजन संहिता 25:8
15 क्रॉस रेफरेंस  

तू भला है, और भला करता भी है; मुझे अपनी विधियाँ सिखा।


मैं तुझे बुद्धि दूँगा, और जिस मार्ग में तुझे चलना होगा उसमें तेरी अगुआई करूँगा; मैं तुझ पर कृपादृष्टि रखूँगा और सम्मति दिया करूँगा।


जिससे यह प्रगट हो कि यहोवा सच्चा है; वह मेरी चट्टान है, और उसमें कुटिलता कुछ भी नहीं।


धर्मी का मार्ग सच्चाई है; तू जो स्वयं सच्चाई है, तू धर्मी की अगुआई करता है।


और बहुत जातियों के लोग जाएँगे, और आपस में कहेंगे, “आओ, हम यहोवा के पर्वत पर चढ़कर, याकूब के परमेश्वर के भवन में जाएँ; तब वह हमको अपने मार्ग सिखाएगा, और हम उसके पथों पर चलेंगे।” क्योंकि यहोवा की व्यवस्था सिय्योन से, और उसका वचन यरूशलेम से निकलेगा।


इसलिए तुम जाकर इसका अर्थ सीख लो, कि मैं बलिदान नहीं परन्तु दया चाहता हूँ; क्योंकि मैं धर्मियों को नहीं परन्तु पापियों को बुलाने आया हूँ।” (होशे 6:6)


अतः जब तुम बुरे होकर अपने बच्चों को अच्छी वस्तुएँ देना जानते हो, तो तुम्हारा स्वर्गीय पिता अपने माँगनेवालों को पवित्र आत्मा क्यों न देगा।”


इसलिए कि परमेश्वर ही है, जिसने कहा, “अंधकार में से ज्योति चमके,” और वही हमारे हृदयों में चमका, कि परमेश्वर की महिमा की पहचान की ज्योति यीशु मसीह के चेहरे से प्रकाशमान हो। (यशा. 9:2)


पर यदि तुम में से किसी को बुद्धि की घटी हो, तो परमेश्वर से माँगो, जो बिना उलाहना दिए सब को उदारता से देता है; और उसको दी जाएगी।