भजन संहिता 17:5 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 मेरे पाँव तेरे पथों में स्थिर रहे, फिसले नहीं। पवित्र बाइबल मैं तेरी राहों पर चलता रहा हूँ। मेरे पाँव तेरे जीवन की रीति से नहीं डिगे। Hindi Holy Bible मेरे पांव तेरे पथों में स्थिर रहे, फिसले नहीं॥ पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) मेरे पग तेरे मार्गों पर दृढ़ रहे; मेरे पैर नहीं फिसले। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) मेरे पाँव तेरे पथों में स्थिर रहे, फिसले नहीं। नवीन हिंदी बाइबल मेरे कदम तेरे मार्गों में स्थिर रहे; मेरे पैर लड़खड़ाए नहीं। सरल हिन्दी बाइबल मेरे पांव आपके मार्गों पर दृढ़ रहें; और मेरे पांव लड़खड़ाए नहीं. |
मेरे पैरों को अपने वचन के मार्ग पर स्थिर कर, और किसी अनर्थ बात को मुझ पर प्रभुता न करने दे।
मैं अपने शत्रुओं का पीछा करके उन्हें पकड़ लूँगा; और जब तक उनका अन्त न करूँ तब तक न लौटूँगा।
क्योंकि मैंने कहा, “ऐसा न हो कि वे मुझ पर आनन्द करें; जब मेरा पाँव फिसल जाता है, तब मुझ पर अपनी बड़ाई मारते हैं।”
हे यहोवा, मैं जान गया हूँ, कि मनुष्य का मार्ग उसके वश में नहीं है, मनुष्य चलता तो है, परन्तु उसके डग उसके अधीन नहीं हैं।
“वह अपने भक्तों के पाँवों को सम्भाले रहेगा, परन्तु दुष्ट अंधियारे में चुपचाप पड़े रहेंगे; क्योंकि कोई मनुष्य अपने बल के कारण प्रबल न होगा।