ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




भजन संहिता 17:5 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

मेरे पाँव तेरे पथों में स्थिर रहे, फिसले नहीं।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

मैं तेरी राहों पर चलता रहा हूँ। मेरे पाँव तेरे जीवन की रीति से नहीं डिगे।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

मेरे पांव तेरे पथों में स्थिर रहे, फिसले नहीं॥

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

मेरे पग तेरे मार्गों पर दृढ़ रहे; मेरे पैर नहीं फिसले।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

मेरे पाँव तेरे पथों में स्थिर रहे, फिसले नहीं।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

मेरे कदम तेरे मार्गों में स्थिर रहे; मेरे पैर लड़खड़ाए नहीं।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

मेरे पांव आपके मार्गों पर दृढ़ रहें; और मेरे पांव लड़खड़ाए नहीं.

अध्याय देखें



भजन संहिता 17:5
12 क्रॉस रेफरेंस  

मेरे पैर उसके मार्गों में स्थिर रहे; और मैं उसी का मार्ग बिना मुड़ें थामे रहा।


मेरे पैरों को अपने वचन के मार्ग पर स्थिर कर, और किसी अनर्थ बात को मुझ पर प्रभुता न करने दे।


वह तेरे पाँव को टलने न देगा, तेरा रक्षक कभी न ऊँघेगा।


यहोवा सारी विपत्ति से तेरी रक्षा करेगा; वह तेरे प्राण की रक्षा करेगा।


तूने मेरे पैरों के लिये स्थान चौड़ा कर दिया, और मेरे पैर नहीं फिसले।


मैं अपने शत्रुओं का पीछा करके उन्हें पकड़ लूँगा; और जब तक उनका अन्त न करूँ तब तक न लौटूँगा।


क्योंकि मैंने कहा, “ऐसा न हो कि वे मुझ पर आनन्द करें; जब मेरा पाँव फिसल जाता है, तब मुझ पर अपनी बड़ाई मारते हैं।”


हमारे मन न बहके, न हमारे पैर तरी राह से मुड़ें;


जब मैंने कहा, “मेरा पाँव फिसलने लगा है,” तब हे यहोवा, तेरी करुणा ने मुझे थाम लिया।


हे यहोवा, मैं जान गया हूँ, कि मनुष्य का मार्ग उसके वश में नहीं है, मनुष्य चलता तो है, परन्तु उसके डग उसके अधीन नहीं हैं।


“वह अपने भक्तों के पाँवों को सम्भाले रहेगा, परन्तु दुष्ट अंधियारे में चुपचाप पड़े रहेंगे; क्योंकि कोई मनुष्य अपने बल के कारण प्रबल न होगा।