Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




भजन संहिता 119:133 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

133 मेरे पैरों को अपने वचन के मार्ग पर स्थिर कर, और किसी अनर्थ बात को मुझ पर प्रभुता न करने दे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

133 तेरे वचन के अनुसार मेरी अगुवाई कर, मुझे कोई हानी न होने दे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

133 मेरे पैरों को अपने वचन के मार्ग पर स्थिर कर, और किसी अनर्थ बात को मुझ पर प्रभुता न करने दे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

133 अपनी प्रतिज्ञा के अनुसार मेरे पग स्‍थिर कर; अधर्म को मुझ पर अधिकार न करने दे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

133 मेरे पैरों को अपने वचन के मार्ग पर स्थिर कर, और किसी अनर्थ बात को मुझ पर प्रभुता न करने दे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

133 मेरे कदमों को अपने वचन पर दृढ़ कर, और किसी अधर्म को मुझ पर प्रबल होने न दे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 119:133
9 क्रॉस रेफरेंस  

मेरे पाँव तेरे पथों में स्थिर रहे, फिसले नहीं।


तू अपने दास को ढिठाई के पापों से भी बचाए रख; वह मुझ पर प्रभुता करने न पाएँ! तब मैं सिद्ध हो जाऊँगा, और बड़े अपराधों से बचा रहूँगा। (गिन. 15:30)


हे यहोवा, अपने वचन के अनुसार मुझे सम्भाल, कि मैं जीवित रहूँ, और मेरी आशा को न तोड़!


मैं तुझे बुद्धि दूँगा, और जिस मार्ग में तुझे चलना होगा उसमें तेरी अगुआई करूँगा; मैं तुझ पर कृपादृष्टि रखूँगा और सम्मति दिया करूँगा।


वह तेरे पाँव को टलने न देगा, तेरा रक्षक कभी न ऊँघेगा।


“वह अपने भक्तों के पाँवों को सम्भाले रहेगा, परन्तु दुष्ट अंधियारे में चुपचाप पड़े रहेंगे; क्योंकि कोई मनुष्य अपने बल के कारण प्रबल न होगा।


उसने मुझे एक नया गीत सिखाया जो हमारे परमेश्वर की स्तुति का है। बहुत लोग यह देखेंगे और उसकी महिमा करेंगे, और यहोवा पर भरोसा रखेंगे। (प्रका. 5:9, प्रका. 14:3, भज. 52:6)


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों