और उसने उसको बाहर ले जाकर कहा, “आकाश की ओर दृष्टि करके तारागण को गिन, क्या तू उनको गिन सकता है?” फिर उसने उससे कहा, “तेरा वंश ऐसा ही होगा।” (रोम. 4:18)
भजन संहिता 147:4 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 वह तारों को गिनता, और उनमें से एक-एक का नाम रखता है। पवित्र बाइबल परमेश्वर सितारों को गिनता है और हर एक तारे का नाम जानता है। Hindi Holy Bible वह तारों को गिनता, और उन में से एक एक का नाम रखता है। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) वह तारों की संख्या को निश्चित करता है; वह समस्त तारों को उनके नाम से पुकारता है। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) वह तारों को गिनता, और उन में से एक एक का नाम रखता है। नवीन हिंदी बाइबल वह तारों की संख्या निर्धारित करता, और उनमें से एक-एक का नाम रखता है। सरल हिन्दी बाइबल उन्होंने ही तारों की संख्या निर्धारित की है; उन्होंने ही हर एक को नाम दिया है. |
और उसने उसको बाहर ले जाकर कहा, “आकाश की ओर दृष्टि करके तारागण को गिन, क्या तू उनको गिन सकता है?” फिर उसने उससे कहा, “तेरा वंश ऐसा ही होगा।” (रोम. 4:18)
जब मैं आकाश को, जो तेरे हाथों का कार्य है, और चन्द्रमा और तरागण को जो तूने नियुक्त किए हैं, देखता हूँ;
अपनी आँखें ऊपर उठाकर देखो, किसने इनको सिरजा? वह इन गणों को गिन-गिनकर निकालता, उन सब को नाम ले लेकर बुलाता है? वह ऐसा सामर्थी और अत्यन्त बलवन्त है कि उनमें से कोई बिना आए नहीं रहता।