ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




भजन संहिता 130:8 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

इस्राएल को उसके सारे अधर्म के कामों से वही छुटकारा देगा। (भज. 131:3)

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

यहोवा इस्राएल को उनके सारे पापों के लिए क्षमा करेगा।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

इस्राएल को उसके सारे अधर्म के कामों से वही छुटकारा देगा॥

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

वह इस्राएल को उसके समस्‍त अधर्म से छुड़ाएगा।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

इस्राएल को उसके सारे अधर्म के कामों से वही छुटकारा देगा।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

वही इस्राएल को उसके सारे अधर्म के कामों से छुड़ाएगा।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

स्वयं वही इस्राएल को, उनके अपराधों को क्षमा करेंगे.

अध्याय देखें



भजन संहिता 130:8
8 क्रॉस रेफरेंस  

मैंने तेरे अपराधों को काली घटा के समान और तेरे पापों को बादल के समान मिटा दिया है; मेरी ओर फिर लौट आ, क्योंकि मैंने तुझे छुड़ा लिया है।


मैं उनको उनके सारे अधर्म और पाप के काम से शुद्ध करूँगा जो उन्होंने मेरे विरुद्ध किए हैं; और उन्होंने जितने अधर्म और अपराध के काम मेरे विरुद्ध किए हैं, उन सब को मैं क्षमा करूँगा।


वह पुत्र जनेगी और तू उसका नाम यीशु रखना, क्योंकि वह अपने लोगों का उनके पापों से उद्धार करेगा।”


“प्रभु इस्राएल का परमेश्वर धन्य हो, कि उसने अपने लोगों पर दृष्टि की और उनका छुटकारा किया है, (भज. 111:9, भज. 41:13)


तब तुम पर पाप की प्रभुता न होगी, क्योंकि तुम व्यवस्था के अधीन नहीं वरन् अनुग्रह के अधीन हो।


जिसने अपने आपको हमारे लिये दे दिया, कि हमें हर प्रकार के अधर्म से छुड़ा ले, और शुद्ध करके अपने लिये एक ऐसी जाति बना ले जो भले-भले कामों में सरगर्म हो। (निर्ग. 19:5, व्यव. 4:20, व्यव. 7:6, व्यव. 14:2, भज. 72:14, भज. 130:8, यहे. 37:23)