और दाऊद उस गढ़ में रहने लगा, और उसका नाम दाऊदपुर रखा। और दाऊद ने चारों ओर मिल्लो से लेकर भीतर की ओर शहरपनाह बनवाई।
भजन संहिता 122:3 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 हे यरूशलेम, तू ऐसे नगर के समान बना है, जिसके घर एक दूसरे से मिले हुए हैं। पवित्र बाइबल यह नया यरूशलेम है। जिसको एक संगठित नगर के रूप में बनाया गया। Hindi Holy Bible हे यरूशलेम, तू ऐसे नगर के समान बना है, जिसके घर एक दूसरे से मिले हुए हैं। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) यरूशलेम उस नगर के सदृश बना है, जो एकता के बंधनों में बंधा है, पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) हे यरूशलेम, तू ऐसे नगर के समान बना है, जिसके घर एक दूसरे से मिले हुए हैं। नवीन हिंदी बाइबल यरूशलेम ऐसे नगर के समान बना है, जिसके घर एक दूसरे से मिले हुए हैं; सरल हिन्दी बाइबल येरूशलेम उस नगर के समान निर्मित है, जो संगठित रूप में बसा हुआ है. |
और दाऊद उस गढ़ में रहने लगा, और उसका नाम दाऊदपुर रखा। और दाऊद ने चारों ओर मिल्लो से लेकर भीतर की ओर शहरपनाह बनवाई।
हम लोगों ने शहरपनाह को बनाया; और सारी शहरपनाह आधी ऊँचाई तक जुड़ गई। क्योंकि लोगों का मन उस काम में नित लगा रहा।