ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




भजन संहिता 121:4 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

सुन, इस्राएल का रक्षक, न ऊँघेगा और न सोएगा।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

इस्राएल का रक्षक कभी भी ऊँघता नहीं है। यहोवा कभी सोता नहीं है।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

सुन, इस्राएल का रक्षक, न ऊंघेगा और न सोएगा॥

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

देखो, इस्राएल का रक्षक न ऊंघेगा, न सोएगा।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

सुन, इस्राएल का रक्षक, न ऊँघेगा और न सोएगा।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

देख, इस्राएल का रक्षक न तो ऊँघेगा, और न सोएगा।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

निश्चयतः इस्राएल के रक्षक न तो झपकी लेंगे और न सो जाएंगे.

अध्याय देखें



भजन संहिता 121:4
7 क्रॉस रेफरेंस  

दोपहर को एलिय्याह ने यह कहकर उनका उपहास किया, “ऊँचे शब्द से पुकारो, वह तो देवता है; वह तो ध्यान लगाए होगा, या कहीं गया होगा या यात्रा में होगा, या हो सकता है कि सोता हो और उसे जगाना चाहिए।”


यदि घर को यहोवा न बनाए, तो उसके बनानेवालों का परिश्रम व्यर्थ होगा। यदि नगर की रक्षा यहोवा न करे, तो रखवाले का जागना व्यर्थ ही होगा।


यहोवा मेरी ज्योति और मेरा उद्धार है; मैं किस से डरूँ? यहोवा मेरे जीवन का दृढ़ गढ़ ठहरा है, मैं किसका भय खाऊँ?


जब मैंने बुद्धि प्राप्त करने और सब काम देखने के लिये जो पृथ्वी पर किए जाते हैं अपना मन लगाया, कि कैसे मनुष्य रात-दिन जागते रहते हैं;


मैं यहोवा उसकी रक्षा करता हूँ; मैं क्षण-क्षण उसको सींचता रहूँगा। मैं रात-दिन उसकी रक्षा करता रहूँगा ऐसा न हो कि कोई उसकी हानि करे।


“इसी कारण वे परमेश्वर के सिंहासन के सामने हैं, और उसके मन्दिर में दिन-रात उसकी सेवा करते हैं; और जो सिंहासन पर बैठा है, वह उनके ऊपर अपना तम्बू तानेगा। (प्रका. 22:3, भज. 134:1,2)