ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




भजन संहिता 119:64 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

हे यहोवा, तेरी करुणा पृथ्वी में भरी हुई है; तू मुझे अपनी विधियाँ सिखा! टेथ

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

हे यहोवा, यह धरती तेरी सत्य करूणा से भरी हुई है। मुझको तू अपने विधान की शिक्षा दे।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

हे यहोवा, तेरी करुणा पृथ्वी में भरी हुई है; तू मुझे अपनी विधियां सिखा!

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

हे प्रभु, पृथ्‍वी तेरी करुणा से परिपूर्ण है, प्रभु, मुझे अपनी संविधियां सिखा।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

हे यहोवा, तेरी करुणा पृथ्वी में भरी हुई है; तू मुझे अपनी विधियाँ सिखा! टेथ

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

हे यहोवा, पृथ्वी तेरी करुणा से भरी हुई है; तू मुझे अपनी विधियाँ सिखा।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

याहवेह, पृथ्वी आपके करुणा-प्रेम से तृप्‍त है; मुझे अपनी विधियों की शिक्षा दीजिए.

अध्याय देखें



भजन संहिता 119:64
9 क्रॉस रेफरेंस  

तू अपनी अटारियों में से पहाड़ों को सींचता है, तेरे कामों के फल से पृथ्वी तृप्त रहती है।


हे यहोवा, तू धन्य है; मुझे अपनी विधियाँ सिखा!


मैंने अपनी चाल चलन का तुझ से वर्णन किया है और तूने मेरी बात मान ली है; तू मुझ को अपनी विधियाँ सिखा!


यहोवा सभी के लिये भला है, और उसकी दया उसकी सारी सृष्टि पर है।


हे यहोवा, अपना मार्ग मुझे सिखा, और मेरे द्रोहियों के कारण मुझ को चौरस रास्ते पर ले चल। (भज. 5:8)


वह धार्मिकता और न्याय से प्रीति रखता है; यहोवा की करुणा से पृथ्वी भरपूर है।


और बहुत देशों के लोग आएँगे, और आपस में कहेंगे: “आओ, हम यहोवा के पर्वत पर चढ़कर, याकूब के परमेश्वर के भवन में जाएँ; तब वह हमको अपने मार्ग सिखाएगा, और हम उसके पथों पर चलेंगे।” क्योंकि यहोवा की व्यवस्था सिय्योन से, और उसका वचन यरूशलेम से निकलेगा। (जक. 8:20-23)


मेरा जूआ अपने ऊपर उठा लो; और मुझसे सीखो; क्योंकि मैं नम्र और मन में दीन हूँ: और तुम अपने मन में विश्राम पाओगे।