यह मुझसे इस कारण हुआ, कि मैं तेरे उपदेशों को पकड़े हुए था। हेथ
इसलिए यह होता है कि मैं सावधानी से तेरे आदेशों को पालता हूँ।
यह मुझ से इस कारण हुआ, कि मैं तेरे उपदेशों को पकड़े हुए था॥
यह आशिष मुझे प्राप्त हुई, क्योंकि मैंने तेरे आदेश माने थे।
यह मुझ से इस कारण हुआ, कि मैं तेरे उपदेशों को पकड़े हुए था। ख़ेथ
मेरे साथ इसलिए ऐसा हुआ है क्योंकि मैं तेरे उपदेशों को मानता हूँ।
आपके उपदेशों का पालन करते जाना ही मेरी चर्या है.
तेरी व्यवस्था से प्रीति रखनेवालों को बड़ी शान्ति होती है; और उनको कुछ ठोकर नहीं लगती।