ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




भजन संहिता 119:13 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

तेरे सब कहे हुए नियमों का वर्णन, मैंने अपने मुँह से किया है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

तेरे सभी निर्णय जो विवेकपूर्ण हैं। मैं उनका बखान करूँगा।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

तेरे सब कहे हुए नियमों का वर्णन, मैं ने अपने मुंह से किया है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

तेरे समस्‍त न्‍याय-सिद्धान्‍तों का मैं अपने मुंह से वर्णन करूंगा।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

तेरे सब कहे हुए नियमों का वर्णन, मैं ने अपने मुँह से किया है।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

तेरे कहे हुए सब नियमों का वर्णन मैंने अपने होंठों से किया है।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

जो व्यवस्था आपके मुख द्वारा निकली हैं, मैं उन्हें अपने मुख से दोहराता रहता हूं.

अध्याय देखें



भजन संहिता 119:13
14 क्रॉस रेफरेंस  

मैं न मरूँगा वरन् जीवित रहूँगा, और परमेश्वर के कामों का वर्णन करता रहूँगा।


मैं तेरे वचन का गीत गाऊँगा, क्योंकि तेरी सब आज्ञाएँ धर्ममय हैं।


और मैं तेरी चितौनियों की चर्चा राजाओं के सामने भी करूँगा, और लज्जित न होऊँगा; (रोम. 1:16)


क्योंकि उसके सारे निर्णय मेरे सम्मुख बने रहे और मैंने उसकी विधियों को न त्यागा।


हे बच्चों, आओ मेरी सुनो, मैं तुम को यहोवा का भय मानना सिखाऊँगा।


धर्मी अपने मुँह से बुद्धि की बातें करता, और न्याय का वचन कहता है।


जिससे तेरा विवेक सुरक्षित बना रहे, और तू ज्ञान की रक्षा करे।


जो मैं तुम से अंधियारे में कहता हूँ, उसे उजियाले में कहो; और जो कानों कान सुनते हो, उसे छतों पर से प्रचार करो।


हे साँप के बच्चों, तुम बुरे होकर कैसे अच्छी बातें कह सकते हो? क्योंकि जो मन में भरा है, वही मुँह पर आता है।


क्योंकि यह तो हम से हो नहीं सकता, कि जो हमने देखा और सुना है, वह न कहें।”


और ये आज्ञाएँ जो मैं आज तुझको सुनाता हूँ वे तेरे मन में बनी रहें


और तू इन्हें अपने बाल-बच्चों को समझाकर सिखाया करना, और घर में बैठे, मार्ग पर चलते, लेटते, उठते, इनकी चर्चा किया करना। (इफि. 6:4)