भजन संहिता 119:13 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 तेरे सब कहे हुए नियमों का वर्णन, मैंने अपने मुँह से किया है। पवित्र बाइबल तेरे सभी निर्णय जो विवेकपूर्ण हैं। मैं उनका बखान करूँगा। Hindi Holy Bible तेरे सब कहे हुए नियमों का वर्णन, मैं ने अपने मुंह से किया है। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) तेरे समस्त न्याय-सिद्धान्तों का मैं अपने मुंह से वर्णन करूंगा। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) तेरे सब कहे हुए नियमों का वर्णन, मैं ने अपने मुँह से किया है। नवीन हिंदी बाइबल तेरे कहे हुए सब नियमों का वर्णन मैंने अपने होंठों से किया है। सरल हिन्दी बाइबल जो व्यवस्था आपके मुख द्वारा निकली हैं, मैं उन्हें अपने मुख से दोहराता रहता हूं. |
और मैं तेरी चितौनियों की चर्चा राजाओं के सामने भी करूँगा, और लज्जित न होऊँगा; (रोम. 1:16)
जो मैं तुम से अंधियारे में कहता हूँ, उसे उजियाले में कहो; और जो कानों कान सुनते हो, उसे छतों पर से प्रचार करो।
हे साँप के बच्चों, तुम बुरे होकर कैसे अच्छी बातें कह सकते हो? क्योंकि जो मन में भरा है, वही मुँह पर आता है।
और तू इन्हें अपने बाल-बच्चों को समझाकर सिखाया करना, और घर में बैठे, मार्ग पर चलते, लेटते, उठते, इनकी चर्चा किया करना। (इफि. 6:4)