ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




न्यायियों 9:14 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

तब सब वृक्षों ने झड़बेरी से कहा, ‘तू आकर हम पर राज्य कर।’

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

“अन्त में पेड़ों ने कटीली झाड़ी से कहा, ‘आओ और हमारे राजा बनो।’

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

तब सब वृक्षों ने झड़बेरी से कहा, तू आकर हम पर राज्य कर।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

अन्‍त में सब पेड़ों ने कांटेदार झाड़ी से कहा, “तू आ, और हम पर राज्‍य कर।”

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

तब सब वृक्षों ने झड़बेरी से कहा, ‘तू आकर हम पर राज्य कर।’

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

“अंत में सभी वृक्षों ने झड़बेरी से कहा, ‘आइए, हम पर शासन कीजिए!’

अध्याय देखें



न्यायियों 9:14
3 क्रॉस रेफरेंस  

इस्राएल के राजा यहोआश ने यहूदा के राजा अमस्याह के पास यह सन्देश भेजा, “लबानोन पर की एक झड़बेरी ने लबानोन के एक देवदार के पास कहला भेजा, ‘अपनी बेटी का मेरे बेटे से विवाह कर दे’ इतने में लबानोन में का एक वन पशु पास से चला गया और उस झड़बेरी को रौंद डाला।


दाखलता ने उनसे कहा, ‘क्या मैं अपने नये मधु को छोड़, जिससे परमेश्वर और मनुष्य दोनों को आनन्द होता है, वृक्षों की अधिकारिणी होकर इधर-उधर डोलने को चलूँ?’


झड़बेरी ने उन वृक्षों से कहा, ‘यदि तुम अपने ऊपर राजा होने को मेरा अभिषेक सच्चाई से करते हो, तो आकर मेरी छाया में शरण लो; और नहीं तो, झड़बेरी से आग निकलेगी जिससे लबानोन के देवदार भी भस्म हो जाएँगे।’