न्यायियों 3:14 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 तब इस्राएली अठारह वर्ष तक मोआब के राजा एग्लोन के अधीन रहे। पवित्र बाइबल इस्राएल के लोग अट्ठारह वर्ष तक मोआब के राजा एग्लोन के शासन में रहे। Hindi Holy Bible तब इस्राएली अठारह वर्ष तक मोआब के राजा एग्लोन के आधीन में रहे। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) इस्राएलियों ने अठारह वर्ष तक मोआब के राजा एग्लोन की गुलामी की। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) तब इस्राएली अठारह वर्ष तक मोआब के राजा एग्लोन के अधीन रहे। सरल हिन्दी बाइबल इस्राएल के वंशज अठारह वर्ष मोआब के राजा एगलोन के दासत्व में रहे. |
और मैं भी तुम्हारे विरुद्ध हो जाऊँगा, और तुम अपने शत्रुओं से हार जाओगे; और तुम्हारे बैरी तुम्हारे ऊपर अधिकार करेंगे, और जब कोई तुम को खदेड़ता भी न होगा तब भी तुम भागोगे।
तेरे सारे देश में जैतून के वृक्ष तो होंगे, परन्तु उनका तेल तू अपने शरीर में लगाने न पाएगा; क्योंकि वे झड़ जाएँगे।
इसलिए उसने अम्मोनियों और अमालेकियों को अपने पास इकट्ठा किया, और जाकर इस्राएल को मार लिया; और खजूरवाले नगर को अपने वश में कर लिया।
फिर इस्राएलियों ने यहोवा की दुहाई दी, और उसने गेरा के पुत्र एहूद नामक एक बिन्यामीनी को उनका छुड़ानेवाला ठहराया; वह बयंहत्था था। इस्राएलियों ने उसी के हाथ से मोआब के राजा एग्लोन के पास कुछ भेंट भेजी। (भज. 78:34)