तब अम्मोनियों ने इकट्ठे होकर गिलाद में अपने डेरे डाले; और इस्राएलियों ने भी इकट्ठे होकर मिस्पा में अपने डेरे डाले।
न्यायियों 11:4 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और कुछ दिनों के बाद अम्मोनी इस्राएल से लड़ने लगे। पवित्र बाइबल कुछ समय बाद अम्मोनी लोग इस्राएल के लोगों से लड़े। Hindi Holy Bible और कुछ दिनों के बाद अम्मोनी इस्राएल से लड़ने लगे। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) कुछ समय के पश्चात् अम्मोनी जाति ने इस्राएलियों के विरुद्ध युद्ध छेड़ दिया। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) कुछ दिनों के बाद अम्मोनी इस्राएल से लड़ने लगे। सरल हिन्दी बाइबल कुछ समय बाद अम्मोन वंशजों ने इस्राएलियों से युद्ध छेड़ दिया. |
तब अम्मोनियों ने इकट्ठे होकर गिलाद में अपने डेरे डाले; और इस्राएलियों ने भी इकट्ठे होकर मिस्पा में अपने डेरे डाले।
तब गिलाद के हाकिम एक दूसरे से कहने लगे, “कौन पुरुष अम्मोनियों से संग्राम आरम्भ करेगा? वही गिलाद के सब निवासियों का प्रधान ठहरेगा।”
अम्मोनी यहूदा और बिन्यामीन से और एप्रैम के घराने से लड़ने को यरदन पार जाते थे, यहाँ तक कि इस्राएल बड़े संकट में पड़ गया।
जब अम्मोनी इस्राएल से लड़ते थे, तब गिलाद के वृद्ध लोग यिप्तह को तोब देश से ले आने को गए;
तब अम्मोनी नाहाश ने चढ़ाई करके गिलाद के याबेश के विरुद्ध छावनी डाली; और याबेश के सब पुरुषों ने नाहाश से कहा, “हम से वाचा बाँध, और हम तेरी अधीनता मान लेंगे।”