न्यायियों 10:18 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201918 तब गिलाद के हाकिम एक दूसरे से कहने लगे, “कौन पुरुष अम्मोनियों से संग्राम आरम्भ करेगा? वही गिलाद के सब निवासियों का प्रधान ठहरेगा।” अध्याय देखेंपवित्र बाइबल18 गिलाद क्षेत्र में रहने वाले लोगों के प्रमुखों ने कहा, “अम्मोन के लोगों पर आक्रमण करने में जो व्यक्ति हमारा नेतृत्व करेगा, वही व्यक्ति, उन सभी लोगों का प्रमुख हो जाएगा जो गिलाद क्षेत्र में रहते हैं।” अध्याय देखेंHindi Holy Bible18 तब गिलाद के हाकिम एक दूसरे से कहने लगे, कौन पुरूष अम्मोनियोंसे संग्राम आरम्भ करेगा? वही गिलाद के सब निवासियोंका प्रधान ठहरेगा।। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)18 गिलआद के नेताओं ने परस्पर कहा, ‘कौन पुरुष अम्मोनी जाति से युद्ध करना आरम्भ करेगा? वही पुरुष गिलआद के निवासियों का नेता होगा!’ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)18 तब गिलाद के हाकिम एक दूसरे से कहने लगे, “कौन पुरुष अम्मोनियों से संग्राम आरम्भ करेगा? वही गिलाद के सब निवासियों का प्रधान ठहरेगा।” अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल18 गिलआद के नायक आपस में विचार करने लगे: “कौन होगा वह व्यक्ति, जो अम्मोन वंशजों से युद्ध शुरू करेगा? वही बनेगा गिलआद वासियों का प्रधान.” अध्याय देखें |