वह पहाड़ों पर चढ़ गया, और तराइयों के मार्ग से उस स्थान में उतर गया जिसे तूने उसके लिये तैयार किया था।
नीतिवचन 8:25 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 जब पहाड़ और पहाड़ियाँ स्थिर न की गई थीं, तब ही से मैं उत्पन्न हुई। (यूह. 1:1,2, यूह. 17:24, कुलु. 1:17) पवित्र बाइबल मुझे पर्वतों—पहाड़ियों की स्थापना से पहले ही जन्म दिया गया। Hindi Holy Bible जब पहाड़ वा पहाड़ियां स्थिर न की गई थीं, पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) जब पहाड़ों का अस्तित्व भी न था, जब पहाड़ियों का आकार गढ़ा नहीं गया था, तब मैं ही उत्पन्न हुई थी। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) जब पहाड़ और पहाड़ियाँ स्थिर न की गई थीं, तब ही से मैं उत्पन्न हुई। नवीन हिंदी बाइबल पहाड़ों और पहाड़ियों के स्थापित किए जाने से भी पहले, मुझे उत्पन्न किया गया— सरल हिन्दी बाइबल इसके पूर्व कि पर्वतों को आकार दिया गया, और पहाड़ियां अस्तित्व में आयीं, मैं अस्तित्व में था; |
वह पहाड़ों पर चढ़ गया, और तराइयों के मार्ग से उस स्थान में उतर गया जिसे तूने उसके लिये तैयार किया था।
इससे पहले कि पहाड़ उत्पन्न हुए, या तूने पृथ्वी और जगत की रचना की, वरन् अनादिकाल से अनन्तकाल तक तू ही परमेश्वर है।
जब यहोवा ने न तो पृथ्वी और न मैदान, न जगत की धूलि के परमाणु बनाए थे, इनसे पहले मैं उत्पन्न हुई।
और यह कि, “हे प्रभु, आदि में तूने पृथ्वी की नींव डाली, और स्वर्ग तेरे हाथों की कारीगरी है। (भज. 102:25, उत्प. 1:1)