ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




नीतिवचन 7:20 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

वह चाँदी की थैली ले गया है; और पूर्णमासी को लौट आएगा।”

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

वह अपनी थैली धन से भर कर ले गया है और पूर्णमासी तक घर पर नहीं होगा।”

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

वह चान्दी की थैली ले गया है; और पूर्णमासी को लौट आएगा॥

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

वह अपने साथ थैली भर रुपए ले गया है, वह पूर्णमासी के दिन घर लौटेगा।’

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

वह चाँदी की थैली ले गया है; और पूर्णमासी को लौट आएगा।”

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

वह अपने साथ रुपयों की थैली ले गया है, और पूर्णिमा के दिन ही घर लौटेगा।”

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

वह अपने साथ बड़ी धनराशि लेकर गए हैं वह तो पूर्णिमा पर ही लौटेंगे.”

अध्याय देखें



नीतिवचन 7:20
5 क्रॉस रेफरेंस  

यह कहकर वे अपने-अपने बोरे से अन्न निकालने लगे, तब, क्या देखा, कि एक-एक जन के रुपये की थैली उसी के बोरे में रखी है। तब रुपये की थैलियों को देखकर वे और उनका पिता बहुत डर गए।


देख, मैं अपने परमेश्वर यहोवा के नाम का एक भवन बनाने पर हूँ, कि उसे उसके लिये पवित्र करूँ और उसके सम्मुख सुगन्धित धूप जलाऊँ, और नित्य भेंट की रोटी उसमें रखी जाए; और प्रतिदिन सवेरे और साँझ को, और विश्राम और नये चाँद के दिनों में और हमारे परमेश्वर यहोवा के सब नियत पर्वों में होमबलि चढ़ाया जाए। इस्राएल के लिये ऐसी ही सदा की विधि है।


क्योंकि मेरा पति घर में नहीं है; वह दूर देश को चला गया है;


“चोरी का पानी मीठा होता है, और लुके-छिपे की रोटी अच्छी लगती है।”


और कोई पुरुष उसके साथ कुकर्म करे, परन्तु यह बात उसके पति से छिपी हो और खुली न हो, और वह अशुद्ध हो गई, परन्तु न तो उसके विरुद्ध कोई साक्षी हो, और न कुकर्म करते पकड़ी गई हो;