फाटक के पास बैठनेवाले मेरे विषय बातचीत करते हैं, और मदिरा पीनेवाले मुझ पर लगता हुआ गीत गाते हैं।
नीतिवचन 23:33 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 तू विचित्र वस्तुएँ देखेगा, और उलटी-सीधी बातें बकता रहेगा। पवित्र बाइबल तेरी आँखों में विचित्र दृष्य तैरने लगेगें, तेरा मन उल्टी—सीधी बातों में उलझेगा। Hindi Holy Bible तू विचित्र वस्तुएं देखेगा, और उल्टी-सीधी बातें बकता रहेगा। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) शराब पीने के बाद तुझे आंखों से विचित्र वस्तुएं दिखाई देंगी; तू उलटी-सीधी बातें कहेगा। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) तू विचित्र वस्तुएँ देखेगा, और उल्टी–सीधी बातें बकता रहेगा। नवीन हिंदी बाइबल तेरी आँखें विचित्र वस्तुएँ देखेंगी और तेरे मन से उलटी-सीधी बातें निकलेंगी। सरल हिन्दी बाइबल तुम्हें असाधारण दृश्य दिखाई देने लगेंगे, तुम्हारा मस्तिष्क कुटिल विषय प्रस्तुत करने लगेगा. |
फाटक के पास बैठनेवाले मेरे विषय बातचीत करते हैं, और मदिरा पीनेवाले मुझ पर लगता हुआ गीत गाते हैं।
दाखमधु ठट्ठा करनेवाला और मदिरा हल्ला मचानेवाली है; जो कोई उसके कारण चूक करता है, वह बुद्धिमान नहीं।
वे दाखमधु पी पीकर सोने, चाँदी, पीतल, लोहे, काठ और पत्थर के देवताओं की स्तुति कर ही रहे थे, (हब. 2:19, भज. 135:15-18)
हमारे राजा के जन्मदिन में हाकिम दाखमधु पीकर चूर हुए; उसने ठट्ठा करनेवालों से अपना हाथ मिलाया।