नीतिवचन 23:33 - नवीन हिंदी बाइबल33 तेरी आँखें विचित्र वस्तुएँ देखेंगी और तेरे मन से उलटी-सीधी बातें निकलेंगी। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल33 तेरी आँखों में विचित्र दृष्य तैरने लगेगें, तेरा मन उल्टी—सीधी बातों में उलझेगा। अध्याय देखेंHindi Holy Bible33 तू विचित्र वस्तुएं देखेगा, और उल्टी-सीधी बातें बकता रहेगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)33 शराब पीने के बाद तुझे आंखों से विचित्र वस्तुएं दिखाई देंगी; तू उलटी-सीधी बातें कहेगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)33 तू विचित्र वस्तुएँ देखेगा, और उल्टी–सीधी बातें बकता रहेगा। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल33 तुम्हें असाधारण दृश्य दिखाई देने लगेंगे, तुम्हारा मस्तिष्क कुटिल विषय प्रस्तुत करने लगेगा. अध्याय देखें |