“फिर शुद्ध सोने का एक प्रायश्चित का ढकना बनवाना; उसकी लम्बाई ढाई हाथ, और चौड़ाई डेढ़ हाथ की हो।
निर्गमन 39:35 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 डंडों सहित साक्षीपत्र का सन्दूक, और प्रायश्चित का ढकना; पवित्र बाइबल उन्होंने मूसा को साक्षीपत्र का सन्दूक दिखाया। उन्होंने सन्दूक को ले जाने वाली बल्लियाँ तथा सन्दूक को ढकने वाले ढक्कन को दिखाया। Hindi Holy Bible डण्डों सहित साक्षीपत्र का सन्दूक, और प्रायश्चित्त का ढकना; पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) खम्भों और दया-आसन सहित साक्षी-मंजूषा; पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) डण्डों सहित साक्षीपत्र का सन्दूक, और प्रायश्चित्त का ढकना; नवीन हिंदी बाइबल साक्षीपत्र का संदूक और उसके डंडे, और प्रायश्चित्त का ढक्कना; सरल हिन्दी बाइबल संदूक, डंडों समेत करुणासन, बीच वाला पर्दा; |
“फिर शुद्ध सोने का एक प्रायश्चित का ढकना बनवाना; उसकी लम्बाई ढाई हाथ, और चौड़ाई डेढ़ हाथ की हो।
और लाल रंग से रंगी हुई मेढ़ों की खालों का ओढ़ना, और सुइसों की खालों का ओढ़ना, और बीच का परदा;
उसके ऊपर दोनों तेजोमय करूब थे, जो प्रायश्चित के ढ़क्कन पर छाया किए हुए थे: इन्हीं का एक-एक करके वर्णन करने का अभी अवसर नहीं है। (निर्ग. 25:18-22)
इससे पवित्र आत्मा यही दिखाता है, कि जब तक पहला तम्बू खड़ा है, तब तक पवित्रस्थान का मार्ग प्रगट नहीं हुआ।