और इन बीसों तख्तो के नीचे चाँदी की चालीस कुर्सियाँ, अर्थात् एक-एक तख्ते के नीचे उसकी दो चूलों के लिये उसने दो कुर्सियाँ बनाईं।
निर्गमन 36:25 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और निवास की दूसरी ओर, अर्थात् उत्तर की ओर के लिये भी उसने बीस तख्ते बनाए। पवित्र बाइबल उसने बीस तख़्ते तम्बू की दूसरी ओर (उत्तर) की तरफ़ के भी बनाए। Hindi Holy Bible और निवास की दूसरी अलंग, अर्थात उत्तर की ओर के लिये भी उसने बीस तख्ते बनाए। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) निवास-स्थान की दूसरी ओर उत्तरी भाग में बीस तख्ते, पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) और निवास की दूसरी ओर, अर्थात् उत्तर की ओर के लिये भी उसने बीस तख़्ते बनाए; नवीन हिंदी बाइबल निवासस्थान के दूसरी ओर, अर्थात् उत्तरी भाग के लिए उसने बीस तख़्ते बनाए; सरल हिन्दी बाइबल और इसी प्रकार उत्तर की ओर भी बीस तख्ते बनाये, |
और इन बीसों तख्तो के नीचे चाँदी की चालीस कुर्सियाँ, अर्थात् एक-एक तख्ते के नीचे उसकी दो चूलों के लिये उसने दो कुर्सियाँ बनाईं।
और इनके लिये भी उसने चाँदी की चालीस कुर्सियाँ, अर्थात् एक-एक तख्ते के नीचे दो-दो कुर्सियाँ बनाईं।