ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




निर्गमन 13:10 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

इस कारण तुम इस विधि को प्रतिवर्ष नियत समय पर माना करना।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

इसलिए हर वर्ष इस दिन को ठीक समय पर याद रखो।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

इस कारण तुम इस विधि को प्रति वर्ष नियत समय पर माना करना॥

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

तू इस संविधि का पालन प्रतिवर्ष नियत समय पर करते रहना।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

इस कारण तुम इस विधि को प्रति वर्ष नियत समय पर माना करना।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

इस कारण तुम इस विधि को प्रति वर्ष नियुक्‍त समय पर माना करना।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

इस कारण हर वर्ष इस विधि का सही समय पर पालन करना.

अध्याय देखें



निर्गमन 13:10
8 क्रॉस रेफरेंस  

और वह दिन तुम को स्मरण दिलानेवाला ठहरेगा, और तुम उसको यहोवा के लिये पर्व करके मानना; वह दिन तुम्हारी पीढ़ियों में सदा की विधि जानकर पर्व माना जाए।


इसलिए तुम बिना ख़मीर की रोटी का पर्व मानना, क्योंकि उसी दिन मानो मैंने तुम को दल-दल करके मिस्र देश से निकाला है; इस कारण वह दिन तुम्हारी पीढ़ियों में सदा की विधि जानकर माना जाए।


यहोवा इस्राएलियों को मिस्र देश से निकाल लाया, इस कारण वह रात उसके निमित्त मानने के योग्य है; यह यहोवा की वही रात है जिसका पीढ़ी-पीढ़ी में मानना इस्राएलियों के लिये अवश्य है।


इसलिए जब यहोवा तुम को कनानी, हित्ती, एमोरी, हिब्बी, और यबूसी लोगों के देश में पहुँचाएगा, जिसे देने की उसने तुम्हारे पुरखाओं से शपथ खाई थी, और जिसमें दूध और मधु की धारा बहती हैं, तब तुम इसी महीने में पर्व करना।


अख़मीरी रोटी का पर्व मानना; उसमें मेरी आज्ञा के अनुसार अबीब महीने के नियत समय पर सात दिन तक अख़मीरी रोटी खाया करना, क्योंकि उसी महीने में तुम मिस्र से निकल आए। और मुझ को कोई खाली हाथ अपना मुँह न दिखाए।


और उसी महीने के पन्द्रहवें दिन को यहोवा के लिये अख़मीरी रोटी का पर्व हुआ करे; उसमें तुम सात दिन तक अख़मीरी रोटी खाया करना।